गोंडा में बोले सांसद बृजभूषण - मैंने तो पहले ही कहा था कि पॉलिसी को लेकर चल रहा है संघर्ष
पुनिया और फोगाट को ट्रायल से छूट पर बोले डब्लूएफआई के पूर्व प्रमुख
गोंडा / अमृत विचार। एशियन खेलों में शामिल होने के लिए बजरंग पुनिया व विनेश फोगाट को ट्रायल से मिली छूट पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व प्रमुख व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान आया है। बीजेपी सांसद ने कहा कि मैंने तो पहले ही कहा था कि यह पॉलिसी को लेकर चल रहा संघर्ष है इनकी असली पीड़ा क्या थी यह देश के सामने आ गया है।
बीजेपी सांसद बृजभूृण शरण सिंह शनिवार को नवाबगंज के नंदिनी नगर इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। बीजेपी सांसद कहा कि खिलाड़ियों के लिए जो नियम बनाया गया था वह सर्वसम्मति से बनाया गया था। लेकिन कुछ लोगों को यह नियम रास नहीं आ रहा था। उन्हे ट्रायल से छूट चाहिए थी। सांसद ने कहा कि उनके खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर दिए गए धरने की असली पॉलिसी यही थी। सांसद ने कहा मैंने पहले ही कहा था की पालिसी को लेकर यह संघर्ष चल रहा है। उस समय शायद मेरी बात सही नही लग रही थी। इस समय जो खिलाड़ियों के वीडियो सामने आ रहे है खास तौर पर जो प्रभावित लोग थे, जो खिलाड़ी धरने पे बैठे थे उनके वीडियो आ रहे है। कोर्ट तक जा रहे है। तो सोच सकते है की इनकी असली पीड़ा क्या थी। आज वह देश के सामने आ गया है।
सांसद ज्ञानवापी मस्जिद पर आए अदालत के फैसले को लेकर संतुष्ट नजर आए। उन्होने कहा कि कोर्ट ने सोच समझ कर फैसला लिया है। एएसआई से सर्वे कराने के फैसले का सांसद ने स्वागत किया है। साथ ही मणिपुर की घटना पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा की यह आजाद भारत की दुखद घटना है। घटना घट चुकी है घटना और बहुत ही निंदनीय है। एनडीए में दोबारा शामिल हुए ओम प्रकाश राजभर के सवाल पर सांसद बचते नजर आए। सांसद ने कहा की वह मेरा विषय नहीं है।
इंडिया गठबंधन पर भी सांसद ने कहा की गठबंधन की विचारधारा एक नहीं है। सत्ताधारियों के राज्यो में इनके इशू टकराएंगे। पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और टीएमसी की विचारधारा का भी टकराव होगा। वहीं मंच से सांसद ने कहा की मेरे बारे में 7 माह से बहुत कुछ कहा जा रहा है और मैं अपना काम कर रहा हूं।
ये भी पढ़ें -Manipur Violence : बीएचयू के अध्यापकों ने निकाला मार्च, हिंसा पर रोक लगाने की अपील
