Kannauj: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप, मायके वालों ने पोस्टमार्टम की मांग कर एसपी से की शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज में संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत।

कन्नौज में संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। मायके वालों ने पोस्टमार्टम की मांग कर एसपी से शिकायत की।

कन्नौज, अमृत विचार। विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव गांव पहुंचने पर सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या के आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम की मांग की। आरोप है की पुलिस से शिकायत के बावजूद ससुराल वालों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पीड़ित परिवार ने एसपी से शिकायत की है।

नादेमऊ चौकी क्षेत्र के रौसेन गांव निवासी पूजा (25) पत्नी बॉबी पति के साथ छह माह पूर्व पंजाब में मजदूरी करने गई थी। इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में पूजा की मौत हो गई। शुक्रवार देर रात पति शव लेकर गांव पहुंचा। उधर, मौत की सूचना पर रौसेन पहुंचे मायके वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने के आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस से शिकायत करते हुए पोस्टमार्टम की मांग करने लगे।

आरोप है कि पुलिस ने बगैर पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार करा दिया। शनिवार को थाना समाधान दिवस में पहुंचे एसपी कुंवर अनुपम सिंह से पिता गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गुरगुजपुर गांव निवासी इंद्रेश ने शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। बताया कि अपनी बेटी पूजा की शादी वर्ष 2020 में थाना क्षेत्र के रौसेन गांव निवासी बॉबी के साथ की थी।

आरोप है तभी से पति समेत ससुराल वाले बाइक एवं एक लाख रुपये की मांग कर बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर हत्या कर दी। घटना से मां मीरा देवी समेत परिजनों का हाल बेहाल हो गया है। एसपी ने बताया कि विवाहिता की बीमारी से मौत की सूचना प्राप्त हुई है। मामले की जांच कराते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार