सीमा हैदर और सचिन मीणा की हालत बिगड़ी, पिता ने बताया हाल

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर एटीएस की पूछताछ के बाद और भी ज्यादा सुर्खियों में रहीं है। वहीं सचिन के पिता ने बताया कि सीमा व सचिन की तबीयत बहुत खराब है। इस समय सीमा किसी से बात भी नहीं कर पा रही, सचिन के पिता नेत्रपाल ने बताया कि सीमा को रात से ही बहुत कमजोरी महसूस हो रही है. वो बात भी नहीं कर पा रही है।

सचिन के पिता से एटीएस की पूछताछ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा हमसे पूछा गया कि क्या मैं सीमा को बहू बनाकर खुश हूं। मैंने उन्हें बताया कि मैं और मेरा पूरा गांव सीमा को बहू बनाकर खुश है।

PUBG गेम से मिले थे सचिन और सीमा
सीमा हैदर और सचिन मीणा दोनों एक दुसरे से पबजी गेम पर मिले थे। वहीं से दोनों की बातचीत शुरू हुई और प्यार में बदल गई। सचिन के साथ रहने के लिए सीमा पाकिस्तान से भागकर  सचिन के पास अपने चारों बच्चों समेत आ गई।

संबंधित समाचार