लखनऊ : बराबरी पर छूटा त्रिकोण और गोमती नगर का मुकाबला

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । जिला फुटबॉल लीग में शुक्रवार को युवा फुटबॉल क्लब और एलाइट फुटबॉल क्लब का मुकाबला बराबरी पर छूटा। दोनों टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन गोल दागने में किसी खिलाड़ी को सफलता नहीं मिली। इसके पहले खेले गए मुकाबले में युवा फुटबॉल क्लब को जीत के लिये मशक्कत नहीं करनी पड़ी। युवा ने एलाइट फुटबॉल क्लब को एक तरफा मुकाबले में 9-0 से हरा दिया।

चौक स्टेडियम पर त्रिकोण और गोमती नगर के मध्य खेला गया मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। दोनों ही टीमों में धुरंधरों की भरमार रही। शुरुआत से ही दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर हमले किये और कई बेहतरीन मूव भी बनाये, लेकिन सफलता किसी को नहीं मिली।

दोनों ही टीमों में फारवर्ड लाइन के खिलाड़ियों का प्रदर्शन जहां शानदार दिखा, वहीं डिफेंस भी बेहद मजबूत रहा। मैच के अंत तक दोनों टीमें एक-दूसरे पर कोई गोल नहीं कर सकी। युवा और एलाइट फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया मुकाबला एक तरफा रहा। युवा फुटबॉल क्लब की टीम ने 26 मिनट में 5-0 की बढ़त हासिल कर ली थी।

इस मैच में एलाइट की टीम ने युवा के खिलाड़ियों को रोकने के लिये कई बार रणनीति में बदलाव किये लेकिन युवा के खिलाड़ियों को रोक नहीं सके। मनोज, सीतेश ने दो-दो, हर्ष, किशोर, राज और शुभम ने एक-एक गोल किया। शनिवार को मेंस यूनाइटेड का मुकाबला गोमती नगर से, ममता का एलडीए बी से और लखनऊ यूथ का कालिंदी फुटबॉल क्लब से होगा।

ये भी पढ़ें - मणिपुर की घटना दुखद, सरकार कर रही कार्रवाई : मेनका

संबंधित समाचार