हल्द्वानी: पॉलीशीट में लीकेज के बाद अब ट्यूबवेल खराब
तुलसी नगर वार्ड नं. 5 के मुख्य मार्ग में पेयजल लाइन के लीकेज को नहीं किया गया ठीक
हर घर नल से जल के दावे हो रहे हैं फेल
हल्द्वानी, अमृत विचार। पॉलिशीट क्षेत्र में गुरुवार को ट्यूबवेल खराब होने से पानी का संकट खड़ा हो गया है। गर्मी के बीच पानी आपूर्ति ठप होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे पूर्व लोग तुलसी नगर वार्ड नं. 5 के मुख्य मार्ग की पेयजल लाइन में लीकेज होने से परेशान रहे।
पूर्व पार्षद मुन्ना पोखरिया ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर लीकेज की शिकायत की और जल संस्थान के अधिकारियों को भी अवगत कराया था लेकिन विभाग ने आज तक इस लीकेज को ठीक नहीं किया। इधर अब ट्यूबवेल खराब होने से लोगों को टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ रहा है।
एक तरफ जल संस्थान जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल योजना से सभी घरों में पानी उपलब्ध करने के दावे करता है लेकिन दूसरी तरफ विभाग शहर में जगह-जगह हो रहे लीकेज को ठीक नहीं कर पा रहा है। पूर्व पार्षद मुन्ना पोखरिया ने बताया कि क्षेत्रवासी पहले पेयजल लाइन में लीकेज से परेशान थे, अब ट्यूबवेल खराब होने के बाद पीने का पानी नहीं मिल रहा है।
ढाई हजार आबादी के लिए मात्र एक टैंकर भेजा
पॉलीशीट तुलसी नगर के आस्था विहार स्थित ट्यूबवेल खराब होने के कारण लगभग 2.5 हजार लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। जल संस्थान क्षेत्र में केवल एक टैंकर भेज कर अपनी जिम्मेदारी से कन्नी काट रहा है। पूर्व पार्षद मुन्ना पोखरिया ने बताया कि कई घरों में गौला से डायरेक्ट पानी आता है लेकिन वहां भी पानी नहीं मिल रहा है। इस कारण क्षेत्रवासियों को मजबूरन बारिश का पानी पीना पड़ रहा है।
