रामनगर: तो क्या अपने मृत शावकों को खुद खा गई बाघिन !

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रामनगर, अमृत विचार। तो क्या बाघिन ही खा गई अपने जने दो मृत शावकों के शवों को। यह आशंका हम नही बल्कि कार्बेट टाइगर रिजर्व के अधिकारी व्यक्त कर रहे हैं। बता दें कि मई माह में कालागढ़ टाइगर रिजर्व से एक बाघिन को ढेला रेस्क्यू सेंटर लाया गया था।

इस बाघिन के पेट मे एक तार धंसा होने की वजह से उस पर बराबर निगरानी रखी जा रही है। अभी सत्रह जुलाई को इसी बाघिन ने दो और अट्ठारह जुलाई को एक यानी कुल तीन शावको को जन्म दिया था। 

बाघिन पूर्णतया स्वस्थ्य बताई जा रही है, कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ धीरज पांडे ने बताया कि बाघिन के चिकित्सकीय परीक्षण हेतु गठित तीन विशेषज्ञों के पैनल द्वारा ढेला रेस्क्यू एवं रिहेबिलिटेशन सेंटर का भ्रमण किया गया था तथा बाघिन का निरीक्षण किया गया था। विशेषज्ञ पैनल मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, उत्तराखण्ड के द्वारा इस आशय से गठित किया गया था कि  बाघिन के उपचार हेतु अग्रिम चिकित्सकीय दिशा तय की जा सके। 

 विशेषज्ञ पैनल में डा. प्रदीप मलिक (अध्यक्ष), पूर्व वरिष्ठ प्राध्यापक, भारतीय वन्यजीव संस्थान, डा. ए०के० दास (सदस्य), प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, डिपार्टमेंट ऑफ सर्जरी एवं रेडियोलॉजी, जीबी पन्त विश्वविद्यालय, डॉ पराग निगम (सदस्य) वरिष्ठ प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, डिपार्टमेंट ऑफ वाइल्डलाईफ हेल्थ मैनेंजमेंट, भारतीय वन्यजीव संस्थान, शामिल रहे। उन्होंने बताया कि उक्त पैनल के साथ डा. धीरज पाण्डेय, निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, आशुतोष सिंह, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा निरीक्षण के दौरान  बाघिन को स्वस्थ पाया गया परन्तु एक शावक मृत पाया गया। 

शाम के समय  दूसरे शावक का स्वास्थ्य खराब होने के भी संकेत दिखाई देने लगे और सम्भवतः देर रात्रि दूसरे शावक की भी मृत्यु हो गयी। बाघिन व शेष बचे एक शावक की सुरक्षा के दृष्टिगत बाड़े में बाघिन के करीब से मृत शावकों के शव प्राप्त नहीं किये जा सके जिससे यह अनुमान लगाया गया कि मादा बाघिन द्वारा स्वजाति-भक्षी अपनाते हुए मृत शावकों को अपना भोजन बनाया गया होगा, जो कि मांसभक्षी जानवरों में असामान्य व्यवहार नहीं हैं।

 बाघिन और उसके शावक पर सघन निगरानी हेतु बाडे में विभिन्न स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। वर्तमान में बाघिन एवं बचे शावक की वरिष्ठ पशुचिकित्साधिकारी, कार्बेट टाइगर रिजर्व व उनकी टीम द्वारा पूर्ण निगरानी की जा रही है तथा बाघिन व शावक स्वस्थ प्रतीत हो रहे हैं बाघिन द्वारा समुचित आहार लिया जा रहा है।

संबंधित समाचार