Kanpur Dehat News : इलाज के लिए सट्टी गांव पहुंची डॉक्टरों की टीम, आंखों की बीमारी से जूझ रहे लोग
कानपुर देहात में आंखों की बीमारी से लोग जूझ रहे।
कानपुर देहात में आंखों की बीमारी से लोग जूझ रहे है। अमरौधा पीएचसी से पहुची स्वास्थ्य टीम ने गाँव में कैंप लगाया आंखों की बीमारी से परेशान लोगों की कैंप में भीड जुट गई।
कानपुर देहात, अमृत विचार। सटटी गाँव में आंखों की बीमारी से दो सैकडा से अधिक लोग बीमार है आंखों में लालपन, सूजन व जलन की समस्या गाँव के लोगों में बढती जा रही है पिछले 6 दिनों से आंखों की बीमारी से जूझ रहे लोगों की खबर प्रकाशित होने पर हड़कंप मच गया। शुक्रवार को अमरौधा पीएचसी से पहुची स्वास्थ्य टीम ने गाँव में कैंप लगाया आंखों की बीमारी से परेशान लोगों की कैंप में भीड जुट गई।
इस दौरान आधे अधूरे मरीजों को दवाइयाँ देकर स्वास्थ्य टीम वापस लौट गई। स्वास्थ्य टीम ने 96 मरीजों के उपचार करने का दावा किया है हालांकि आंखों में संक्रमण से परेशान ज्यादातर लोगों को दवाइयाँ नहीं मिल सकी है।
