मुरादाबाद : ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटना हुई तो नपेंगे एनएचएआई के अधिकारी, लापरवाही पर डीएम ने जताई कड़ी नाराजगी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

दलपतपुर टोल प्लाजा के ब्लैक स्पॉट पर दुघर्टना की अधिक संख्या देखकर जिलाधिकारी नाराज

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की लापरवाह कार्यशैली पर कहा ब्लैक स्पाटों पर दुघर्टना होने पर दर्ज कराएंगे , जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में गुरुवार को जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई। चिह्नित ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटना पर संबंधित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटना होने पर तुरंत कार्रवाई होगी।

कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक में संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ने वर्तमान में सड़क दुर्घटनाओं और ब्लैक स्पॉट में सुधार की जानकारी दी। दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या, घायलों के इलाज आदि की जानकारी जिलाधिकारी ने ली। दलपतपुर टोल प्वाइंट ब्लैक स्पॉट पर अधिक दुघर्टना होने और एनएचएआई की लापरवाह कार्य प्रणाली पर नाराज जिलाधिकारी ने कहा कि ब्लैक स्पॉट पर दुघर्टना होती है तो एनएचएआई के अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ब्लैक स्पॉट्स पर सुधार कराएं। पुराना टोल प्लाजा चन्दौसी कट पर एनएचएआई को जिलाधिकारी ने बड़े अक्षरों में लिखे साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। सड़कों पर सुरक्षा के उपाय करने के लिए कहा। परिवहन, शिक्षा विभाग के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कहा।

सार्वजनिक सेवा यान में 24 प्रकरण लंबित रहने पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह, एसडीएम से प्रकरण मंगाकर निस्तारित कराने के लिए कहा। अज्ञात वाहनों से सड़क दुघर्टना में मृत/घायल व्यक्तियों के आश्रितों को हिट एंड रन रन योजना के तहत तय धनराशि उपलब्ध दिलाने का निर्देश दिया। जीरो प्वाइंट से होटल रिजेंसी तक डिवाइडर बनाने, रोड इंजीनियरिंग, प्रवर्तन कार्यवाही, त्वरित एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने पर बल दिया।एआरटीओ प्रवर्तन आनंद निर्मल ने बताया कि विभाग ने अब तक 5232, सीट बेल्ट के 1959 कुल 7191 चालान काटे हैं। जबकि पुलिस ने 39,512 चालान काटे हैं। इस महीने अब तक 24 ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष चन्द्र गंगवार, डीआईओएस डॉ. अरुण कुमार दुबे, एई पीडब्ल्यूडी अरविन्द कुमार आदि मौजूद रहे।

बिना फिटनेस सड़क पर नहीं चलेंगे स्कूली वाहन
मुरादाबाद। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सुरक्षा यान समिति की बैठक ली। एआरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि हर विद्यालय में एक रोड सेफ्टी क्लब गठित होगा। हर विद्यालय में विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति बनेगी। समिति की रिपोर्ट सचिव विद्यालय यान सुरक्षा समिति को दी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूलों की सभी बसें जीपीएस सिस्टमयुक्त हों। एक सप्ताह में अनुपालन सुनिश्चित करें। बिना फिटनेस कोई भी स्कूली बस सड़क पर नहीं दिखनी चाहिए।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : जीआई फेयर इंडिया में देसी-विदेशी खरीदारों को मिल रहा विकल्प, बढ़ा आकर्षण

संबंधित समाचार