हल्द्वानी: कल से बदल जाएगा लालकुआं-कासगंज एक्सप्रेस का समय
हल्द्वानी, अमृत विचार। रेलवे प्रशासन ने 22 जुलाई से लालकुआं-कासगंज- लालकुआं एक्स्प्रेस (15062/15061) के समय में बदलाव किया है।
इज्जत नगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि लालकुआं से कासगंज को जाने वाली ट्रेन (15062) लालकुआं से रात में 8 बजे, किच्छा से 8:23 बजे, बहेड़ी से 8:42 बजे, भोजीपुरा से 9:07 बजे, इज्जतनगर से 9:23 बजे चल कर बरेली सिटी 9:32 बजे पहुंच कर 9:37 बजे चलेगी।
आगे की यात्रा में ट्रेन के समय में कोई बदलाव नहीं है। इसी तरह से कासगंज से लालकुआं आने वाली ट्रेन (15061) बरेली जंक्शन से शाम 7:29 बजे, बरेली सिटी से 7:41 बजे, इज्जतनगर से 7:56 बजे प्रस्थान कर भोजीपुरा 8:09 बजे पहुंचकर 8:11 बजे चलेगी। आगे की यात्रा में ट्रेन का समय यथावत रहेगी।
