बरेली: 10 से 12 सितंबर तक मनाया जाएगा उर्स-ए-रजवी
बरेली, अमृत विचार। आला हजरत इमाम अहमद रजा खां फाजिले बरेलवी के तीन दिवसीय उर्स-ए-रजवी का कार्यक्रम दरगाह आला हजरत से जारी हो गया। उर्स 10 से 12 सितंबर तक मनाया जाएगा। दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां व सज्जादानशीं मुफ्ती अहसन मियां ने बुधवार को दरगाह आला हजरत पर उर्स की तारीखों का एलान किया।
दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि पहले दिन उर्स का आगाज परचम कुशाई के साथ होगा। समापन आला हजरत के कुल शरीफ से किया जाएगा। कार्यक्रम इस्लामिया मैदान व दरगाह आला हजरत में होंगे। वहीं मुफ्ती-ए-आजम हिंद का एक दिवसीय उर्स-ए-नूरी एक अगस्त को दरगाह पर मनाया जाएगा। उर्स-ए-रजवी व उर्स-ए-नूरी की तैयारियां सुब्हानी मियां व अहसन मियां की निगरानी में शुरू हो चुकी हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखाने पर युवक का अपहरण, आरोपी ने जेल से आने पर जिंदा जलाने की दी धमकी
