हल्द्वानी: सपेरा बोला, साहब माही ने ऐसे मारा था अंकित को

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस ने मंगलवार की शाम सपेरे रमेश नाथ को गिरफ्तार किया, तब पूरी घटना का खुलासा किया। जिसके बाद बुधवार को पुलिस सपेरे को लेकर माही के शांतिनगर स्थित घर पहुंची और हत्याकांड के सीन को री-क्रिएट कराया। यहां सपेरा एक बार फिर तोते की तरह बोला और बताया कि कैसे-कैसे अंकित की हत्या की गई। 
 

 पुलिस के साथ यहां फॉरेंसिक टीम के एक्सपर्ट भी पहुंचे थे। बुधवार की दोपहर करीब एक बजे पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने माही के घर में अपनी जांच शुरू की। पुलिस ने घर का कोना-कोना खंगाला और इस दौरान पुलिस के हाथ अंकित का कुछ सामान लगा, जो हत्यारोपियों के खिलाफ अहम सुबूत माना जा रहा है। फॉरेंसिक टीम ने अंकित की कार से पहले ही लार, खून और फिंगरप्रिंट के नमूने लिए थे और बुधवार को फिर टीम ने घर के हर संभावित स्थान से फिंगरप्रिंट जुटाए। इन फिंगरप्रिंट का बाद में सभी हत्यारोपियों से मिलान कराया जाएगा। 
 

इस बीच पुलिस सपेरे के साथ माही के बेडरूम तक पहुंची। जिस पर एक लाल रंग का कंबल था। सपेरे से क्राइम सीन री-क्रिएट कराया गया। सपेरे ने पुलिस को बताया कि अंकित को पहले शराब पिलाई गई और उसी शराब में नशीली गोलियां मिलाकर उसे बेहोश किया गया। जिसके बाद उसे औंधे मुंह बेड पर लिटा दिया। उसके शरीर में हरकत थी, जिसके चलते माही उसकी गर्दन पर चढ़कर बैठी व अन्य लोगों ने उसे हाथ और पैर से दबोचा। जिसके बाद सपेरे ने उसे कोबरा से डसवाया। 


शरीर में हरकत हुई तो फिर डसवाया था कोबरा से
हल्द्वानी : कोबरा से पहली बार डसवाने के बाद भी जब अंकित के शरीर में हरकत बंद नहीं हुई तो माही को लगा कि अंकित बच जाएगा। जिसके बाद माही के ही कहने पर अंकित के दूसरे पैर में भी कोबरा से डसवाया गया और यहीं हत्यारोपियों से चूक हो गई। हत्यारोपियों ने पहले पैर में जिस स्थान पर कोबरा से डसवाया, ठीक उसी स्थान पर दूसरे पैर में डसवाया और सांप के डसने के समान निशानों ने शक पैदा कर दिया। 

25 दिन पहले ही माही ने बंद कर दिया था सीसीटीवी
हल्द्वानी : माही के आलीशान घर में सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा गया था। माही ने अपने घर के बाहर दो सीसीटीवी लगाए थे। इन सीसीटीवी से घर से दोनों ओर से आने-जाने वालों पर नजर रखी जा सकती थी, लेकिन माही कई महीनों से अंकित को मारने की प्लानिंग कर रही थी। ऐसे में उसने करीब 25 दिन पहले ही घर में लगे सीसीटीवी बंद कर दिए थे। घटना के बाद जब प्लान फ्लॉप हुआ और भागने की नौबत आई तो माही सीसीटीवी की डीवीआर भी साथ ले गई। 


1165 स्क्वायर फीट में बने मकान में है सभी सुविधाएं
हल्द्वानी : माही शांतिनगर में रहती है और इसे हाई-फाई सोसाइटी माना जाता है। इस सोसाइटी में रहने वाले अधिकांश लोग या तो सेवानिवृत या सेवारत सरकारी कर्मचारी हैं। यहां की जमीन का रेट 2000 रुपये प्रति स्क्वायर फीट से ज्यादा है और माही ने अपना घर 1165 स्क्वायर फीट में बनवाया है। इस लिहाज से 20 लाख रुपये से अधिक कीमत की तो सिर्फ जमीन है। जबकि भवन के निर्माण में भी तकरीबन 30 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। करीब-करीब 50 लाख रुपये की कीमत वाला यह मकान सभी सुविधाओं से लैस है। 


24 घंटे पुलिस की निगरानी में रहेगा माही का घर
हल्द्वानी : सपेरे की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने माही के घर को अपनी निगरानी में ले लिया है। एसएसपी पंकज भट्ट के आदेश पर दो सिपाहियों की ड्यूटी माही के घर के बाहर लगा दी गई है। समय-समय पर ड्यूटी जरूर बदली जाएगी, लेकिन निगरानी 24 घंटे की जाएगी। इसके अलावा पुलिस को इस बात की भी हिदायत की गई है कि माही के घर की ओर आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जाए। यदि इस दौरान कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो उससे पूछताछ की जाए और जरुरत पड़ने पर हिरासत में लिया जाए। 

संबंधित समाचार