Seema Haider पर SDG प्रशांत कुमार का बड़ा बयान कहा- UP आना सुरक्षा में कोई चूक नहीं
लखनऊ, अमृत विचार। अपने प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी काफी सुर्खियां बटोर रही है। इसी बीच इंटेलिजेंस ब्यूरो की इनपुट पर यूपी एटीएस की टीम ने पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं उसके दस्तावेज और फोन की भी जांच की जा रही है।
बता दें कि सीमा हैदर मामले को लेकर स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सीमा हैदर का यूपी में आना सुरक्षा में चूक नहीं है। नेपाल से भारत आने में पासपोर्ट की जरूरत नहीं होती। प्रशांत कुमार ने आगे कहा कि सीमा हैदर और सचिन से लगातार पूछताछ हो रही है। यूपी एटीएस और एजेंसी अपना काम कर रही हैं। ये दो देश के बीच की बात है। जो भी वापस भेजने की विधिक कार्यवाही है उस पर काम किया जा रहा है। अब सीमा हैदर को डिपोर्ट करेंगे या नहीं ये एजेंसी का काम है।
वहीं सीमा हैदर के नेपाल से भारत आने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि वहां से भारत आने के लिए पासपोर्ट की जरूरत नहीं होती। ऐसे में सीमा हैदर का यूपी में आना सुरक्षा में चूक नहीं है। क्योंकि किसी के चेहरे पर नहीं लिखा होता कि वो पाकिस्तानी है।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: Seema Haider को लेकर ब्रजेश पाठक का बड़ा बयान, कहा- UP में गैर कानूनी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं
