जम्मू-कश्मीर: कटरा में रिकॉर्ड बारिश के कारण नए रास्ते पर माता वैष्णो देवी यात्रा स्थगित 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा शहर में पिछले 43 वर्षों में सबसे अधिक बारिश होने के कारण भूस्खलन के खतरे को देखते हुए माता वैष्णो देवी मंदिर का नया मार्ग तीर्थयात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है।

खराब मौसम के कारण मंदिर के लिए हेलिकॉप्टर सेवा भी निलंबित कर दी गई है। हालांकि, अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि तीर्थयात्री त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर स्थित मंदिर तक पुराने रास्ते से ही पहुंच सकेंगे।

माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशुल गर्ग ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, भूस्खलन के खतरे के कारण नए मार्ग पर यात्रा रोक दी गई है। हालांकि, पुराने मार्ग पर यात्रा जारी है।

वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के आधार शिविर कटरा में 24 घंटे में 315.4 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, यह 1980 के बाद से सबसे अधिक भारी बारिश है। 31 जुलाई, 2019 को कटरा में 292.4 मिलीमीटर बारिश हुई थी।

संबंधित समाचार