राजस्थान में 3,578 पुलिस कांस्टेबलों की होगी भर्ती, सीएम गहलोत ने आशय के प्रस्ताव पर दी सहमति
जयपुर। राजस्थान सरकार पुलिस कांस्टेबल पद पर 3,578 भर्तियां करेगी। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव पर सहमति दी है। एक सरकारी बयान के अनुसार राज्य में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा में पुलिस कॉन्स्टेबल के 3 हजार 578 पदों पर भर्ती की जाएगी। बयान के अनुसार मुख्यमंत्री गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को सहमति प्रदान की है।
एक अन्य फैसले के तहत सरकार ने राज्य के 36 विद्यालयों में 45 नवीन विषय शुरू करने तथा इन विषयों के अध्यापन के लिए आवश्यक पद सृजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इसके तहत देश के 36 विद्यालयों में से 27 में 1-1 विषय और 9 विद्यालयों में 2-2 विषय शुरू होंगे। इनमें नवीन विषय शुरु करने के लिए प्रति विषय स्कूल व्याख्याता का एक-एक पद सृजित किया जाएगा। इस प्रकार कुल 45 पदों का सृजन होगा।
ये भी पढे़ं- विपक्षी दलों ने कहा- हम देश के समक्ष पेश करेंगे एक वैकल्पिक राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक एजेंडा