Google Bard ने लॉन्च किए नए फीचर्स, अब हिन्दी समेत कई भाषाओं में कर पांएगे चैट

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

इन दिनों AI चलन में है सभी बड़ी टेक कंपनियां अपने-अपने एआई टूल्स बनाने में लग गई है। इस रेस में चैट जीपीटी और गूगल सबसे आगे है इन दोनों ने ही अपने अपने चैटबॉट मार्केट में उतार दिए है। इस क्रम में गूगल ने अपने चैटबॉट बार्ड में कई नए फीचर्स जोड़े है।

गूगल बार्ड को Google AI द्वारा बनाया गया है। दरअसल, बार्ड यूजर्स के साथ चैट करने के लिए LaMDa के लाइट वर्जन का उपयोग करता है।

अब गूगल द्वारा दिए जा रहे नए फीचर्स के साथ  बार्ड हिंदी समेत बंगाली, चीनी, क्रोएशियाई, डच, अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, हिंदी, इतालवी, जापानी, कोरियाई, पोलिश, पुर्तगाली, रूसी, स्पेनिश और वियतनामी सहित 40 से अधिक भाषाओं में यूजर के साथ बात कर सकता है। गूगल बार्ड इस समय लगभग 200 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है।