खटीमा: शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप
युवती बोली- एक शादी समारोह में आरोपी की मां से हुई पहचान, जाल में फंसाकर किया सम्मोहित
दहेज मांगने का भी लगाया आरोप, छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
खटीमा, अमृत विचार। एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और आरोपी युवक के परिजनों द्वारा शादी के लिए दहेज की मांगने के आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में युवती ने कहा है कि दिल्ली से सटे क्षेत्र में वह जनवरी 2020 में एक शादी में शामिल होने गई थी। जहां एक महिला से उसकी जान पहचान हो गई। महिला के पुत्र ने भी उससे जान पहचान बढ़ा ली। आरोपी ने उसे जाल में फंसा कर सरकारी नौकरी लगाने, घर दिलवाने और शादी करने का झांसा दिया।
बताया कि आरोपी जनवरी 2021 में क्षेत्र में आया और उसे एक होटल में बुलाया। जहां उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी कई बार आया और साथ में ही आकर रहने लगा। युवती के अनुसार शादी की बात कहने पर वह घर वाले नहीं मान रहे कहकर टालता रहा।
बाद में शारीरिक संबंध बनाने से इंकार करने पर आरोपी उसके फोटो वायरल करने की धमकी देकर जबरन संबंध बनाने लगा। शादी के लिए जिद करने पर उसने अपने पिता से बात कराई तो आरोपी के पिता समेत अन्य परिजनों ने घर खरीदने के लिए 25 लाख रुपए की डिमांड रख दी।
इस पर उसके परिवार ने 21 लाख रुपए भी दे दिए। इसके बाद भी आरोपी ने शादी से मना कर दिया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 आईपीसी समेत अन्य के खिलाफ दहेज अधिनियम में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
