हल्द्वानी: व्यापारियों ने मंडी के गेट पर जड़ा ताला, प्रदर्शन
ऑनलाइन बिलिंग व्यवस्था का मंडी के व्यापारियों ने किया विरोध
हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर की नवीन मंडी में कारोबार को ऑनलाइन किए जाने के विरोध में व्यापारियों ने हड़ताल करते हुए मंडी के मुख्य गेट को बंद पर ताला जड़ते हुए मंडी समिति के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
मंगलवार को व्यापारियों ने मंडी प्रशासन पर अव्यवहारिक नीतियां बहाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मंडी में 9 और 6 आर को ऑनलाइन किया जा रहा है। इसके तहत उत्पादों के खरीद-फरोख्त की बिलिंग ऑनलाइन की जानी है।
इधर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने व्यापारियों को आश्वासन दिया था कि अभी ऑनलाइन व्यवस्था एक साल तक लागू नहीं की जाएगी। लेकिन इसके बाद भी मंडी प्रशासन इसको जबरन लागू कर रहा है, जिसके चलते व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इसके विरोध में व्यापारियों ने मंगलवार को मंडी गेट पर ताला जड़कर गेट पर प्रदर्शन किया। वहीं व्यापारियों ने ऑनलाइन व्यवस्था को बंद करने की मांग की। व्यापारियों के मुताबिक हल्द्वानी नवीन मंडी में कई आढ़तियों के पास न तो कंप्यूटर है न प्रिंटर और ना ही वाईफाई की सुविधा है। ऐसे में ऑनलाइन व्यवस्था संचालित होना संभव ही नहीं है।
इसके लिए मंडी प्रशासन को ऑफलाइन सुविधा ही आढ़तियों को देनी चाहिए। इस मौके पर अध्यक्ष कैलाश जोशी, महामंत्री दीपक पाठक, केशवदत्त पलड़िया, चरन जीत सिंह विंद्रा, सज्जाद अली, प्रेम कुमार मदान, आवेश गर्ग समेत कई लोग उपस्थित रहे।
आंदोलन को व्यापार मंडल ने दिया समर्थन
प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने आलू फल आढ़ती एसोसिएशन के मंडी प्रशासन के विरुद्ध चलाए जा रहे आंदोलन को पूर्ण समर्थन दिया है। एक बयान में पदाधिकारियों ने कहा कि मंडी प्रशासन के व्यापारी और जनविरोधी निर्णयों का संगठन विरोध करता है। मंडी प्रशासन को बिना टैक्स के कारोबार करने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ता है। ईमानदारी से टैक्स दे रहे व्यापारियों को परेशान न किया जाए, अन्यथा संगठन मंडी प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलने को बाध्य होगा।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में खुली हल्द्वानी की पहली एस्ट्रो पाठशाला
