प्रयागराज: भतीजे ने चाचा को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, गांव में हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। मेजा के लोटाढ गांव में घरेलू विवाद के चलते भती ने पीटकर अपने चाचा की हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। वारदात को अंजाम देने के बाद भतीजा मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश में जुट गई।

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर मेजा थाना क्षेत्र के लोटाढ गांव में घरेलू विवाद में भतीजे गुंडा पुत्र इंदराज ने अपने चाचा इतराज उर्फ अन्ना (38) पुत्र मुहर्रम अली के बीच किसी बात और लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद भतीजे ने चारपाई के पाटी से चाचा पर वार कर लहूलुहान कर दिया। तत्काल परिजन अस्पताल लेकर भागे जहां रास्ते में चाचा अन्ना की मौत हो गई। अन्ना की मौत के बाद परिवार में हड़कंप मच गया। 

सूचना पर पहुंची मेजा कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम एक लिए भेज दिया।  घटना के बाद मौके से आरोपी भतीजा फरार हो गया। सूत्रों की मानें तो उक्त चाचा और भतीजे में पहले से विवाद था। फिलहाल पुलिस आरोपी कि तलाश कर रही है।  घरवालों कि तहरीर पर पुलिस ने मुकदना दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:-बीमार मानसकिता की सरकार ने यूपी को बना दिया था बीमारू, सीएम योगी ने सपा पर साधा निशाना

संबंधित समाचार