महाराष्ट्र: ठाणे में ट्रक ने जीप को मारी टक्कर, चार की मौत आठ गंभीर

महाराष्ट्र: ठाणे में ट्रक ने जीप को मारी टक्कर, चार की मौत आठ गंभीर

ठाणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मंगलवार को कंटेनर ट्रक ने एक जीप को टक्कर मार दी। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस नियंत्रण कक्ष से एक अधिकारी ने बताया कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने जीप को टक्कर मार दी जिसके बाद वाहन करीब 100 मीटर तक घिसटता चला गया और पलट गया।

ये भी पढ़ें - राजस्थान: जेके लोन अस्पताल के एसी डक्ट लाइन में आग लगी, बच्चों को अन्यत्र स्थानांतरित किया 

पडघा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना भिवंडी तालुका के पडघा क्षेत्र में खडोली मोड़ पर भारी बारिश के बीच सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई। नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और जीप चालक समेत आठ अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद कुछ स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल लोगों को भिवंडी के आईजीएम अस्पताल और कलवा के एक सरकारी अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें - चिराग पासवान अपनी ‘चिंताओं’ पर सकारात्मक चर्चा के बाद हुए राजग में शामिल 

 

ताजा समाचार

पीलीभीत: जानिए एसपी की कमान में कैसे ढेर हुए खालिस्तानी आतंकी...एडीजी-आईजी भी पहुंचे मुठभेड़ वाली जगह
Pilibhit News: क्या था खालिस्तानी आतंकियों के जिले में छिपने का मकसद, कौन था मददगार?
सुनो, सुनो, सुनो गैंगस्टर मामले में नीलू का बचपन स्कूल कुर्क: कन्नौज जेल में बंद दुष्कर्म का आरोपी नवाब सिंह के भाई का है विद्यालय
अलीगढ़: चालक की लापरवाही से बेकाबू होकर पलटी स्कूली बस, एक दर्जन बच्चे घायल
अभिनेता संजय मिश्रा बोले, योगी सरकार का दिव्य, भव्य और सुरक्षित महाकुम्भ का सपना हो रहा साकार
लखीपुर खीरी: जानिए क्या है खालिस्तानी आतंकियों का खीरी से कनेक्शन...