हल्द्वानी: कार बेच कर लाखों हड़पे, फिर कार भी हड़पी

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

लोन की कार थमा कर पीड़ित से की साढ़े 8 लाख रुपये की ठगी

पहले रकम ली, फिर बहाने से कार भी लेकर फरार हुआ आरोपी

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक व्यक्ति ने लोन की कार को बेच कर पहले साढ़े 8 लाख रुपये हड़पे और फिर बहाने से बेची गई कार भी हड़प ली। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस को दी तहरीर में गली नंबर 9 रामपुर रोड निवासी मनोज कुमार गुप्ता पुत्र स्व. गंगा शरन गुप्ता ने कहाकि उन्होंने ईदगाह रोड निवासी मो. जफर पुत्र मो. इरशाद से वर्ष 2021 में कार का सौदा साढ़े 8 लाख रुपये में किया था।

6 लाख नगद दिए और बाकी के ढाई लाख रुपये की किश्त थी, जो जफर के नाम थी। बाद में जफर ने ढाई लाख रुपये भी यह कहकर ले लिए कि बाकी की किश्त भी वही जमाकर देगा। कुछ समय बाद जफर वापस आया और कहाकि भाई कल ईद है मुझे अपने परिवार को रिश्तेदारी में लेकर जाना है। एक दिन के लिए मुझे गाड़ी दे दो। इस पर मनोज ने कार दे दी। जिसके वह कार और रुपये दोनों लेकर फरार हो गया। 

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर: घर से 12 तोला सोने के आभूषण गायब, रिपोर्ट दर्ज
 

 

संबंधित समाचार