Gas Pipe line: नैनीताल वासियों को जल्द मिलेगी भूमिगत गैस पाइप लाइन की सुविधा
नगर पालिका ने एचपीसीएल को भूमि की आवंटित

दिसंबर में शुरू हो जाएगी योजना
नैनीताल,अमृत विचार। नैनीताल वासियों को जल्द ही गैस पाइपलाइन की सुविधा मिलने जा रही है। नैनीताल में गैस प्लांट निर्माण के लिए नगरपालिका ने भूमि का चयन कर लिया हैं। जल्दी ही गैस पाइप लाइन बिछाने और प्लांट निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा।
उम्मीद जताई जा रही दिसंबर की शुरुआत से भूमिगत गैस पाइप-लाइन की सुविधा मिलेगी। इसे लेकर जिला प्रशासन समेत नगर पालिका ने सभी औपचारिकतायें पूरी कर ली हैं।
गैस प्लांट स्थापित करने के लिए नगर पालिका द्वारा एचपीसीएल को मल्लीताल लकड़ीटाल में भूमि का आवंटन कर दिया गया है। अब जल्द ही यहां पाइप-लाइन खुदाई का काम शुरू कर हर घर को गैस पाइप-लाइन कनेक्शन से जोड़ दिया जाएगा।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने बताया कि नैनीताल और भवाली के उपभोक्ताओं के लिए प्रथम चरण में गैस पाइप-लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। इससे 30 हजार उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा और गैस खर्च में 40 प्रतिशत की कमी देखने को मिलेगी। एचपीसीएल की ओर से स्थानीय स्तर पर गैस पाइप-लाइन बिछाने के लिए सभी औपचारिकतायें पूरी कर ली हैं। जल्द शहर में गैस पाइप-लाइन का काम शुरू कर दिया जाएगा।
3 चरणों में होगा गैस पाइप लाइन बिछाने का काम
नैनीताल की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए शहर में गैस पाइप लाइन बिछाए जाने का काम 3 चरणों में किया जाएगा। अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने बताया प्रथम चरण में शहर में गैस प्लांट निर्माण का काम होगा। दूसरे चरण में शहर के निचले क्षेत्रों माल रोड बाजार में रहने वाले लोगों को गैस पाइपलाइन सेवा से जोड़ने की कवायद की जाएगी। तीसरे चरण में शहर की पहाड़ियों व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को गैस पाइपलाइन सेवा का लाभ मिलेगा।
गैस सिलेंडर की किल्लत से मिलेगी निजात
नैनीताल में गैस पाइपलाइन बिछाई जाने का काम अगर सफलतापूर्वक हो गया तो शहर वासियों को गैस सिलेंडर की किल्लत से जूझना नहीं पड़ेगा। क्योंकि शहर में पाइप लाइन के माध्यम से गैस की आपूर्ति की जाएगी। लोगों को गैस सिलेंडर लेने के लिए घंटो लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। जिससे स्थानीय लोगों के समय की बचत के साथ-साथ पैसों की भी बचत होगी।