Rudrapur News: फ्लोर मिल परिसर के कमरे में मिला मजदूर का शव, जहरीली शराब पिलाने का आरोप
रुद्रपुर, अमृत विचार। रुद्रपुर कोतवाली इलाके के गांव मलसा स्थित फ्लोर मिल कर्मी का कमरे में संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के भाई का आरोप था कि उसके भाई को जहरीली कच्ची शराब पिलाकर मारा गया है, क्योंकि कमरे में शराब की बोतलें पड़ी हुई थी।
जानकारी के अनुसार, मूल रूप से सुराहा शाहजहांपुर यूपी निवासी 33 वर्षीय शैलेंद्र दीक्षित कोतवाली रुद्रपुर इलाके के गांव मलसा स्थित एक फ्लोर मिल में अपने छोटे भाई अनुज के साथ मजदूरी करता था और मिल परिसर में ही बने कमरे में रहता था। बताया कि रविवार को रात्रि ड्यूटी होने के बाद भी शैलेंद्र काम पर नहीं गया, जबकि उसका छोटा भाई काम पर चला गया और देर शाम जब कमरे पर वापस लौटा तो उसका भाई मूर्छित अवस्था में पड़ा हुआ था।
आनन फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने सोमवार को शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के भाई का आरोप था कि मिल परिसर में बिना चेकिंग के कोई भी व्यक्ति अंदर प्रवेश नहीं कर सकता है। ऐसे में उसके भाई को किसने कच्ची शराब मुहैया कराई। आशंका जताई है कि उसके भाई को जहरीली शराब पिलाकर हत्या की गई है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। रिपोर्ट के अलावा पुलिस प्रकरण की पड़ताल करेगी।
यह भी पढ़ें- Rajaji Tiger Reserve: ट्रेन की चपेट में आने से गुलदार की दर्दनाक मौत, शरीर के उड़े परखच्चे
