आतंकवादियों से संबंध के आरोप में PRO और पुलिस कांस्टेबल बर्खास्त

आतंकवादियों से संबंध के आरोप में PRO और पुलिस कांस्टेबल बर्खास्त

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर सरकार ने कथित तौर पर पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों के लिए काम करने के आरोप में कश्मीर विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ), राजस्व विभाग के एक अधिकारी और एक पुलिस कांस्टेबल को सेवा से बर्खास्त कर दिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - खड़गे ने कहा- विपक्ष को बांटने के लिए हो रही ईडी की कार्रवाई, सभी दल एकजुट

अधिकारी ने बताया कि कश्मीर विश्वविद्यालय के पीआरओ फहीम असलम, राजस्व विभाग के अधिकारी मुरावथ हुसैन मीर और पुलिस कांस्टेबल अर्शीद अहमद थोकर को जांच के बाद बर्खास्त कर दिया गया, क्योंकि जांच में यह साफ हो गया था कि ये तीनों कथित रूप से ‘पाकिस्तान की आईएसआई और आतंकवादी संगठनों की ओर से काम कर रहे थे।

अधिकारी ने कहा, “ तीनों को पाकिस्तानी आतंकी संगठनों के साथ सक्रिय रूप से काम करने, आतंकवादियों को रसद मुहैया कराने, आतंकवादी विचारधारा का प्रचार करने, आतंक के लिए धन जुटाने और अलगाववादी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।”

उन्होंने बताया कि सरकार ने संविधान की धारा 311 (2) (सी) को लागू किया है। पाकिस्तान की आईएसआई और आतंकवादी संगठनों की ओर से काम करने की शंका होने पर कड़ी जांच के बाद भारत ने तीन सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया।

ये भी पढ़ें - दिल्ली: यमुना का जलस्तर मामूली वृद्धि के साथ 205.58 मीटर पर पहुंचा, अब भी खतरे के निशान से ऊपर