बरेली: सेटेलाइट बस अड्डे को पीपीपी मॉडल करने के लिए दोबारा डाला जाएगा टेंडर

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। सेटेलाइट बस अड्डे को पीपीपी मॉडल से एयरपोर्ट की तरह बनाया जाएगा। इसके निर्माण के लिए जिस कंपनी ने टेंडर डाला था, उसे मुख्यालय स्तर से निरस्त कर दिया गया। ऐसे में अब एक बार फिर से टेंडर डाला जाएगा। इसके बाद ही बस अड्डे पर काम शुरू होने की उम्मीद है। पीपीपी के तहत बस अड्डों को विकसित करने की कवायद चल रही है। 

जिसमें प्रदेश के 23 बस अड्डों का चयन किया गया है। जिसमें बरेली का सेटेलाइट बस अड्डा भी शामिल है। पिछले दिनों बस अड्डे को विकसित करने के लिए मुख्यालय से निविदाएं डाली गई थी। जिसमें नौ बस अड्डों के लिए कंपनी ने टेंडर डाले। सेटेलाइट बस अड्डे का टेंडर खुला तो समिति को डाली गई रकम कम लगी। ऐसे में उस टेंडर का निरस्त कर दिया गया। अब एक बार फिर से सेटेलाइट बस अड्डे के लिए टेंडर डाला जाएगा।

मिलेंगी यह सुविधाएं
बस अड्डे में एसी वेटिंग हाल, ठंडा पेयजल, आरामदायक बेंच, फूडकोर्ट, एलईडी डिस्प्ले बोर्ड, माडर्न टायलेट, एटीएम, लगेज चेकिंग स्कैनर, आटोमैटिक एनाउसमेंट और बस प्लेटफार्म के साथ एसी माडर्न टर्मिनल जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके साथ पूरा बस अड्डा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा।

ये भी पढे़ं- बरेली: मिशन 2024... शिक्षकों और मोबाइल रखने वाले छात्र-छात्राओं को साधेगी भाजपा

 

 

संबंधित समाचार