Auraiya News : रिवाल्वर से भरे बाजार में की फायरिंग, पुलिस की चार टीमें आरोपियों की कर रही तलाश

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

औरैया में रिवाल्वर से भरे में बाजार में फायरिंग की।

औरैया में युवकों ने रिवाल्वर से भरे में बाजार में फायरिंग की। घटना को अंजाम देकर युवक फरार हो गए।

औरैया, अमृत विचार। अछल्दा औरया कस्बा में सुबह उस समय दहशत फैल गयी जब आरोपियों ने सरेआम बाजार में मेन रोड पर रिवाल्वर से लगातार 4 फायर झोंक दिये। फायरिंग की आवाज सुन आसपास के लोग दहशत में हो गये। सरेआम फायरिंग कर आरोपी बाईक से फरार हो गये।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर मामला दर्ज कर आरोपियों की में तलाश टीमों का गठन कर गिरफ्तारी के प्रयास किये। 

कस्बा अछल्दा बिधूना मार्ग पर नेविलगंज में रविवार सुबह करीब 9 बजे मोहल्ला नेविलगंज के ही राघवेन्द्र , मलखान सिंह एवं नीशू ने घर के सामने रह रहे अपने साले गौरव कुमार, बहन रश्मि देवी पत्नी राघवेंद्र यादव निवासी अन्हिया नदी के पास नेविलगंज थानां अछल्दा सुबह जीजा राघवेन्द्र ने बहन की मार पीट बहन को घायल कर दिया मां अनीता देवी घर पर पहले से मौजूद थी।

जब पीड़ित बहन के घर गया और पूछताछ कर रहा था उसी समय जीजा व जीजा की माँ गाली गलौज करने लगी गलियों का विरोध किया तो उसने अपने पिता की  लाइसेंसी पिस्टल से चार हबाई फायर कर दी। उसी समय गौरव कुमार दहशत में आकर अपनी जान बचाकर भाग कर थाना पहुंचकर में लिखित सूचना दी।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सत्यप्रकाश घटनास्थल पर पहुंच गये जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी बिधूना अशोक कुमार सिंह तत्काल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर पीड़ित व पीड़ित के बहन रश्मि देवी  व मा अनीता देवी व सास से पूछताछ की। वही आरोपी जीजा राघवेन्द्र पिस्टल व मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो गया।

वही सीओ ने आरोपी कों पकडने  के लिये उसके पैतृक गांव बकुवा जाकर दविस दी वहां पर ताला पड़ा मिला। उसके बाद  रिश्तेदारियों में आस पास दविस दी गई पर कोई पता नही चल सका पिता पुत्र दोनों मौके से फरार हो गये। पीड़ित गौरव कुमार उसकी बहन  ने पास के दो शीलू व नीलू पर मार पीट का आरोप लगाया है। 

संबंधित समाचार