काशीपुर: रास्ता बंद कर प्लाट कब्जाने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

काशीपुर, अमृत विचार। एक व्यक्ति ने गांव के कुछ लोगों पर उसका प्लाट कब्जाने की नीयत से रास्ता बंद करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कार्रवाई की मांग को लेकर एक शिकायती पत्र एसडीएम को सौंपा है।

खड़कपुर देवीपुरा निवासी कैलाश ने एसडीएम को दिए पत्र में कहा कि उसका एक प्लॉट उसकी पत्नी के नाम से है, जिस पर गांव के ही करीब दर्जनभर दबंग लोग कब्जा करना चाहते हैं। उसके घर के आगे दीवार खड़ी कर दी। जिसकी सूचना उसने पुलिस से की तो पुलिस ने दीवार हटा दी थी।

आरोप है कि अब इन लोगों ने उसके घर के आगे लकड़ियां डाल दी हैं। कहा कि पूर्व में मामले की जांच तहसीलदार द्वारा की जा चुकी है। उसके घर बिजली का कनेक्शन भी नहीं लगने दे रहे। पीड़ित ने आरोपियों से जान माल का खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: हार्डवेयर की दुकान में दिनदहाड़े चोरी 

 

 

संबंधित समाचार