इटावा में सपा के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव, बोले- शावकों की मौत के मामले में जिम्मेदारी और तय हो जवाबदेही
इटावा में शावकों की मौत पर सपा के जिला अध्यक्ष ने की प्रेस कांफ्रेस।
इटावा में शावकों की मौत पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव ने प्रेस वार्ता कर कहा कि सफारी प्रशासन तथ्यों को छिपाने में जुटा है। कोई सामान्य घटना नहीं, निष्पक्ष जांच जरूरी है।
इटावा, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि लायन सफारी में चार शावकों की मौत के मामले में लापरवाही पर पर्दा डाला जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर की ख्याति प्राप्त इस सफारी में शावकों की मौत को बहुत सामान्य बताकर तथ्यों को छिपाया जा रहा है।यह कोई सामान्य घटना नहीं है सीधे तौर पर जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही है। प्रदेश की सरकार को चाहिए वह शावकों की मौत के मामले की निष्पक्षता से जांच कराये और इसकी जवाबदेही जिम्मेदारी तय करते हुए दोषी के खिलाफ कार्रवाई करे।
सिविल लाइन स्थित पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सफारी में राष्ट्रीय ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक आते हैं। आगरा में ताजमहल के कारण पर्यटन उद्योग विकसित है। वहां पांच लाख परिवारों का भरण पोषण होता है। अगर सरकार इटावा सफारी पर ध्यान देती तो इटावा को विकास और रोजगार के नए अवसर पैदा होते। नेताजी मुलायम सिंह यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा सफारी पार्क ही नहीं अन्य संस्थाओं को भी भाजपा सरकार बर्बाद करने पर तुली है। इटावा की जनता को भी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अपनी इस धरोहर को बचाने के लिए आगे आना चाहिए।
सैफई ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वहां मरीजों को डाक्टर पीट रहे हैं इससे ज्यादा शर्मनाक घटना क्या हो सकती है। सैफई में आसपास के कई जिलों के मरीज उपचार कराने आते हैं। परंतु सरकार वहां सुविधाएं नहीं दे रही है। अस्पताल में रेडियोलोजिस्ट नहीं है। दवाइयों की भारी कमी है। यहां तक कि पेरासिटामोल टेबलेट तक नहीं है। दवाइयां बाहर से लिखी जा रहीं है। भाजपा सरकार में यहां ओपीडी में आने वाली मरीजों की संख्या में इसी बजह से भारी गिरावट आ रही है।
कहा कि विकास का ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा नगर के विकास कार्यों में अडंगा लगा रही है। सपा के चेयरमैन ने जब यहां विकास के काम ताबड़तोड़ तरीके से कराने शुरू किए तो सत्ताधारी दल की विधायक उसमें रुकावट पैदा कर रही हैं। आने वाले समय में इसकी असलियत भी जनता को बताएंगे। वार्ता के दौरान पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, पूर्व चेयरमैन कुलदीप गुप्ता संटू, चंदन सिंह बघेल, उत्तम सिंह प्रजापति, डा आशीष दीक्षित, पूर्व प्रत्याशी कमलेश कठेरिया मौजूद रहे।
