अयोध्या: अब मनरेगा योजना से पंचायतों में बनेगा राशन गोदाम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

ग्राम पंचायत सचिवों से मांगी गई है जमीन की उपलब्धता

तारुन, अयोध्या, अमृत विचार। मनरेगा योजना के अंतर्गत तारुन ब्लॉक की दस ग्राम पंचायतों में सरकारी राशन के गोदाम बनाये जायेंगे। विभागीय अधिकारियों द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत ग्राम पंचायत सचिवों से भूमि को चिह्नित कर अग्रिम कार्यवाही के लिये रिपोर्ट मांगी गई है।मनरेगा योजना के अंतर्गत गांवो के बेरोजगार मजदूरों को सरकार रोजगार मुहैया करा रही है।

इसके अलावा जल संचयन के लिये अमृत सरोवर, पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण, आवागमन के लिये खड़ंजा आदि विकास कार्य मनरेगा योजना से कराकर गांवों का विकास किया जा रहा है। अब इसी योजना के अंतर्गत दस ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन वितरण के लिए गोदाम का निर्माण कार्य कराया जायेगा।

अतिरिक्त कार्य अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि विभागीय अधिकारियों के आदेश के अनुपालन के लिये ग्राम पंचायत सचिव को दिशा निर्देश दे दिया गया है कि भूमि को चिह्नित कर अवगत कराएं। जिससे निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू की जा सके। इसके लिये भूमि आवागमन से सुलभ हो।उन्होंने बताया कि पंचायतों में गोदाम बनने से राशन वितरण प्रणाली में काफी सुधार होगा। उन्होंने बताया कि निकटवर्ती गांवों में इन्हीं गोदामों के जरिए खाद्यान्न का वितरण व्यवस्था संचालित की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: दस्तावेजों का स्थानांतरण न होने से ठप हुई विकास योजनाएं

 

संबंधित समाचार