अयोध्या: साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. रामअवध का निधन
अयोध्या, अमृत विचार। साकेत महाविद्यालय के पूर्व कार्यवाहक प्राचार्य रहे डा. राम अवध का रविवार की भोर उपचार के दौरान निधन हो गया। लगभग 72 वर्षीय पूर्व प्राचार्य काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका लखनऊ में उपचार चल रहा था।
पूर्व प्राचार्य के निधन से साकेत महाविद्यालय के शिक्षकों, कर्मियों आदि में शोक व्याप्त हो गया है। मूल रूप से अयोध्या के तुलसी कन्या इंटर कालेज के पास के निवासी भूगोल के शिक्षक साकेत भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष भी रहे और लगभग एक दशक पूर्व रिटायर हुए थे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: दस्तावेजों का स्थानांतरण न होने से ठप हुई विकास योजनाएं
