Amrit Vichar Impact: बहराइच में 85 बोरी पानी सीज, दुकानदार को नोटिस, जांच को भेजा गया सैंपल
बहराइच, अमृत विचार। जिले के कोट बाजार में एक दुकानदार के यहां पानी के पैकेट में केचुआ मिला था। इस खबर का प्रकाशन अमृत विचार अखबार ने प्रमुखता से किया था। खबर का संज्ञान लेते हुए खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। मौके से गोदाम में डंप 85 बोरी पानी को सीज कर दिया है। दुकानदार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। पयागपुर नगर पंचायत के कोट बाजार में सुनील कुमार तिवारी जनरल स्टोर की दुकान का संचालन करते हैं।
शुक्रवार को दुकान पर पहुंचे ग्राहक ने पानी की खरीद की थी। पानी के पैकेट में केचुआ मिला था। इस खबर का प्रकाशन अमृत विचार अखबार ने प्रमुखता से किया था। शनिवार को खाद्य विभाग की टीम कोट बाजार पहुंची। खाद्य विभाग के अभिहित अधिकारी विनोद कुमार शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर रामतेज और मुकेश श्रीवास्तव ने दुकान पहुंचकर जांच की।

जांच के दौरान सुनील कुमार ने बताया कि उन्होंने बाजार निवासी शगुन ट्रेडर्स से पानी की खरीद की है। मौके पर जांच किया गया तो वहां 85 बोरी पानी मिला। पूछताछ में शगुन ट्रेडर्स के मालिक किशन ने बताया कि वह गोंडा जनपद के कटहाघाट गणेश नगर स्थित संचालित प्लांट स्वामीनाथ प्राइवेट लिमिटेड से पानी की खरीद की है।
इस पर पानी भरे 85 बोरी को सीज कर दिया गया है। जबकि गोंडा में संचालित पानी प्लांट के मालिक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। अभिहित अधिकारी ने बताया कि पानी का सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: संदिग्ध परिस्थितियों में मां-बेटी की मौत से इलाके में मचा हड़कंप
