अमरोहा के युवक की मुंबई में सिर काटकर हत्या, 18 दिन बाद मिली लाश

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

फाइल फोटो

अमरोहा, अमृत विचर। अमरोहा के रहने वाले पेंटर की मुंबई में सिर काटकर हत्या कर दी गई। वह 25 साल पहले रोजगार के लिए मुंबई गया था और अब परिवार के साथ वहीं रह रहा था। मृतक ईद से पहले अमरोहा आने की तैयारियों के बीच अचानक लापता हो गया था। लगभग 18 दिन बाद उसकी सिर कटी लाश बरामद हुई। पुलिस ने हत्यारोपी ठेकेदार को भोपाल से गिरफ्तार किया है। शनिवार को मुंबई में ही युवक को सुपुर्दे खाक कर दिया गया।

नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लकड़ा में हशमत उल्लाह का परिवार रहता था। हशमत की कई साल पहले मौत हो चुकी है। उनके परिवार में पत्नी जमीला खातून, चार बेटे और चार बेटियां हैं। बेटियों की शादी हो चुकी है। चारों बेटों में मोहम्मद अशरफ, मुकर्रम अली, मोहम्मद अकरम व मोहम्मद असलम मुंबई में नौकरी व अन्य कारोबार करते हैं।

मझला बेटा मोहम्मद असलम अपनी पत्नी फहीमा बानो व तीन बच्चों के साथ मुंबई के ओल्ड पनवेल इलाके में किराए के मकान में रहता था। बाइक व कारों की डेटिंग-पेंटिंग करता था। भाई मुकर्रम अली ने बताया कि असलम ईद पर अमरोहा आने की तैयारियां कर रहा था।

27 जून की रात असलम मोबाइल पर बातचीत के बाद किसी से रुपये लेने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन बाद में घर वापस नहीं आया। परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। बाद में मुंबई पुलिस ने असलम के मोबाइल नंबर की सीडीआर निकलवाई।

इससे कुछ सबूत मिलने पर शुक्रवार को भोपाल पहुंची मुंबई पुलिस ने स्टेशन से शफीक नाम के युवक को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर शुक्रवार रात मोहम्मद असलम का सिर कटा शव बरामद हुआ। बताया कि मृतक असलम हत्यारोपी शफीक के साथ ठेके पर भी काम करता था। दोनों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके चलते ठेकेदार ने असलम की हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें- अमरोहा: पानी में बहकर आया घड़ियाल मची अफरा-तफरी, वन विभाग की टीम ने नदी में छुड़वाया

संबंधित समाचार