काशीपुर: नहाते समय नहर में डूबा हल्द्वानी का कामिल

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

पांच दोस्तों के साथ काशीपुर घूमने आया युवक

पुलिस ने कामिल की ढूंढ-खोज की शुरू

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी से काशीपुर घूमने आए पांच युवकों में से एक युवक काशीपुर के महादेव नहर में नहाते समय डूब गया। युवक का नाम कामिल (18) निवासी बनभूलपुरा, हल्द्वानी बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की काफी तलाश की। लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका है। वहीं नहर में पानी का बहाव इतना तेज है कि युवक के बहने की आशंका भी जताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर हल्द्वानी के वनभूलपुरा निवासी कामिल अपने दोस्त फैजान, उवैस, सारिब व एक अन्य के साथ घूमने के लिए काशीपुर आया था। इस दौरान महादेव मंदिर के पास स्थित नहर में नहाते समय वह उसमें डूब गया और लापता हो गया।

कामिल के दोस्त फैजान व सारिब ने बताया कि वह करीब 3 बजे घूमते हुए वह महादेव मंदिर के पास पहुंचे। जहां कामिल ने पास की नहर में कुछ बच्चों को नहाते हुए देखा। जिसे देख कामिल को भी नहर में नहाने की इच्छा हुई।

इस दौरान उसके दोस्तों ने उसे नहाने से मना भी किया। लेकिन उसके बावजूद कामिल ने नहर में छलांग लगा दी और डूब गया। वह कामिल को बचाने के लिए नहर की ओर दौड़े और लोगों को मदद के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन तब तक कामिल डूब चुका था। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस व उसके दोस्त उफनती महादेव नहर में युवक की तलाश कर रहे है। युवक के उसके दोस्तों ने कामिल के परिजनों को सूचित कर दिया है। उधर पुलिस भी डूबे हुए युवक के मित्रों से अन्य जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

थाना आईटीआई प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि हल्द्वानी से 5 युवक घूमने के लिए यहां आये थे और यहां नहर में उनका एक दोस्त कामिल नहाने लगा। इस दौरान पानी का बहाव अधिक होने के कारण वह पानी में डूब गया है। युवक की तलाश की जा रही है। युवक की तलाश में एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच रही है। उधर समाचार लिखे जाने तक पुलिस युवक की तलाश में जुटी थी।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: सिलेंडरों की अवैध रिफिलिंग पर छापेमारी, उपकरण जब्त