Kanpur Dehat News : फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, मायके पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप, एक साल पहले हुई थी शादी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर देहात में फंदे पर विवाहिता का शव लटका मिला।

कानपुर देहात में विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने दहेज को लेकर आए दिन मारपीट करने का आरोप लगाया है।

कानपुर देहात, अमृत विचार। कस्बा के इंद्रानगर मोहल्ले में शुक्रवार को देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में महिला फंदे पर लटकी मिली। परिजनों ने दहेज को लेकर आए दिन मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं तीन महीने पहले मृतका ने पति पर दहेज की मांग की लेकर मारपीट का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जो अभी विचाराधीन है।

पुखरायां कस्बे के इंद्रानगर निवासिनी निशा ठाकुर (24) की शुक्रवार को देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में पंखे से धोती से लटका शव देख मकान मालिक आकाश साहू ने पुलिस को सूचना दी थी। रात में ही सीओ रविकांत गौड़, कोतवाल प्रमोद शुक्ला व पुखरायां चौकी इंचार्ज अनुज अवस्थी ने घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मृतका की बड़ी मां रामदेवी पत्नी नरेंद्र सेंगर जो मृतका के घर के बगल में रहती हैं। उनसे पूछताछ की थी।

उनका आरोप था कि शुक्रवार की शाम पति मोहित ठाकुर मृतका के साथ मारपीट कर रहा था। तब उनकी छोटी बेटी दीक्षा मृतका के यहां थी। उसने फोन पर मारपीट की आवाज जब सुनवाई। तब मृतका के पति से फोन पर ही कहा था कि वह सुबह बेटी को ले जाएंगे और मारपीट न करें। उसके बाद छोटी बेटी घर आ गई। रात में उन्हें जानकारी हुई कि निशा फंदे पर लटकी मिली है।

वहीं मृतका की मां जिला जालौन थाना रामपुर की दूता गांव निवासी ने भी दहेज की मांग को लेकर पुत्री के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी 15 मई 2022 को की थी। तबसे दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर ससुरालीजन मारपीट करते। वहीं रात में ही फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। पुखरायां चौकी इंचार्ज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार