शाहजहांपुर: समाज की सेवा के साथ राष्ट्र की रक्षा करें युवा- धर्मेंद्र धवल
शाहजहांपुर, अमृत विचार। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के विभाग प्रचारक धर्मेंद्र धवल ने युवाओं से कहा है कि वह अपने स्तर से समाज की सेवा करें। हिंदू संस्कृति की रक्षा, राष्ट्र की रक्षा सर्वोपरि है। सही मायने में युवा वह है, जो अनीति से लड़ता है।
जो दुर्गुणों से दूर रहता है, जो राष्ट्र के लिए बलिदान की आस्था रखता है, जो समस्याओं का समाधान निकालता है एवं जो प्रेरक इतिहास रचता है। उन्होंने कहा कि आप समाज की सेवा के साथ राष्ट्र की रक्षा करें।
विभाग प्रचारक ने आरएसएस के शुक्रवार को दून इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित युवा व्यवसायी मिलन कार्यक्रम में मौजूद रहे। उन्होंने युवाओं से अनौपचारिक चर्चा की। उन्होंने आरएसएस की स्थापना से लेकर अब तक के विस्तार की जानकारी दी। कार्यक्रम में दून इंटरनेशनल के डायरेक्टर जसमीत साहनी, महानगर प्रचारक मंजीत, भाग कार्यवाह अभिनव तिवारी, विशेष कुमार, अशित टंडन, अंशुमान सिंह, आकाश मैसी, आशीष सक्सेना, राधे मिश्रा, शिवम टंडन आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- भाजपा ने केंद्रीय मंत्री तोमर को मध्य प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक बनाया