मुख्यमंत्री योगी ने 400 कार्मिकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा- यूपी में MSME सेक्टर को मिली नई पहचान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को  66 समीक्षा अधिकारियों, 204 अनुदेशकों व 130 कनिष्ठ सहायकों को लोकभवन सभागार में नियुक्ति वितरित किया।  इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब यूपी वालों के लिए पहचान का संकट समाप्त हो गया है। अब अपने ही राज्य में रोजगार मिल रहा है।

yogi

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि अब प्रदेश में नए रोजगार का सृजन हो रहा है, उत्तर प्रदेश के युवाओं को मंच मिल रहा है। सीएम योगी युवाओं को रोजगार देने को लेकर काफी सक्रिय नजर आते हैं, सीएम ने पारदर्शी व सही ठंग से अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सीएम योगी का कहना है कि यूपी में अभ्यर्थियों का चयन बिना किसी भेदभाव के होना चाहिए।

बता दें कि सीएम योगी के 6 वर्ष के कार्यकाल में अबतक लाखों युवाओं को रोजगार मिल चुका है। सरकारी नौकारी के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध हों इसको लेकर यूपी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ था।

यह भी पढ़ें:-रंजीत सिंह से बना सद्दाम शेख, धर्म परिवर्तन कर ली थी अलकायदा की शपथ, करना चाहता था बड़ा आतंकी हमला

संबंधित समाचार