हल्द्वानी: नशे में धुत चालक ने युवक की अंगुली दांतों से काट अलग कर दी
हल्द्वानी, अमृत विचार। वाहन चालक ने नशे की हालत में युवक के हाथ की अंगुली दांतों से काटकर अलग कर दी। पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।
देवेंद्र गुप्ता निवासी मुनगली गार्डन ने भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस को तहरीर सौंप कर बताया कि वह बीती 6 जुलाई को रात करीब 10:30 बजे वाहन संख्या यूके 06 डब्ल्यू 7989 से भोटिया पड़ाव स्थित टैक्सी स्टैंडी ड्राइवर ढूंढने के लिए गया था। इस बीच उसका परिचित राजेश गुप्ता निवासी गोरापड़ाव मिला। राजेश ड्राइविंग भी करता है।
आरोप लगाया कि राजेश नशे की हालत में था और उसके गालीगलौज व धक्कामुक्की करने लगा। जब उसने विरोध किया तो मारपीट करने लगा और उसके हाथ की अंगुली दांत से काटकर अलग कर दी।
शोर मचाने पर भीड़ इकट्ठा हुई तो जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। उसकी सूचना डायल-112 को दी और बेस अस्पताल में मेडिकल कराया। इधर तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
