Kanpur News : एलर्जी कंजक्टिवाइटिस से खुल नहीं पा रही पलकें, बच्चों से लेकर बुजुर्ग चपेट में, यह रखें सावधानी
कानपुर में एलर्जी कंजक्टिवाइटिस से खुल नहीं पा रही पलकें।
एलर्जी कंजक्टिवाइटिस से पलकें खुल नहीं पा रही है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक संक्रमण की चपेट में आ रहे है। हैलट अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में कई मरीज आ रहे है।
कानपुर, अमृत विचार। बारिश और नमी से कई तरह के वायरस और बैक्टीरिया सक्रिय हो जाते हैं। मौजूदा समय में ऐसा ही एक बैक्टीरिया का हमला तेज हो गया है, जिसकी वजह से सुबह उठने पर लोगों की पलकें तक खुल नहीं पा रही हैं। यह समस्या युवाओं से लेकर बुजुर्गों की आंखों में मिल रही है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग में कई मरीज आ रहे हैं। डॉक्टर उन्हें एंटीबायोटिक देने के साथ ही घर के अन्य सदस्यों से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं।
हैलट अस्पताल की नेत्र रोग ओपीडी में प्रतिदिन करीब सौ से 150 मरीज इलाज कराने पहुंचते है, जिनमें से 20 से 30 मरीज आंखों के संक्रमण से परेशान होकर पहुंच रहे हैं। जिनमें से बच्चे, युवा, बुजुर्ग व महिलाएं सभी शामिल है। यह संक्रमण दो प्रकार के हैं। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभागाध्यक्ष प्रो. शालिनी मोहन ने बताया कि इफेक्टिव कंजक्टिवाइटिस में लोगों की आंख आ जाती है। आंखों में गीलापन और कीचड़ रहता है। इसके अलावा एलर्जी कंजक्टिवाइटिस में मरीज की आंखों में खुजली, लालनप और सुबह सोकर उठने पर दोनों पलकें चिपकी होती है।
वही, ज्यादा समय तक कांटेक्ट लेंस लगाए रखना के कारण भी आंखें लाल हो जाती हैं। पानी में मौजूद बैक्टीरिया आंखों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं। वही, जगह-जगह जलभराव में पनपने वाले बैक्टीरिया, जो दिखाई नहीं देते वह भी आखों को तकलीफ देते हैं। साथ ही आंखों में खुजली व एलर्जी के भी मरीज आ रहे हैं। वही, सात से आठ घंटे तक पर्याप्त नींद लें। जिससे आंखों को काफी आराम मिलता है।
यह रखें सावधानी
1. आंख आने पर संबंधित व्यक्ति का तौलिया व रुमाल का इस्तेमाल न करे।
2. आंखों को बार-बार बिल्कुल न छुएं।
3. यदि आंखों में हाथ लग जाता है तो तुरंत आंखों को धायें।
4. धूप में निकलने पर चश्मा लगाए।
5. बाहर से आने के बाद आंखों को ठंडे पानी से धोएं।
6. डॉक्टरों की सलाह पर ही आई ड्रॉप डाले।
7. आंखों को सही रखने के लिए हरी सब्जियों का सेवन करें।
8. मौसमी फल का सेवन जरूर करें।
9. कम से कम सात से आठ घंटे की नींद जरूर लें।
10. आंखों में नमी रखने के लिए पानी अधिक का सेवन करें ।
