सभी स्कूली वाहनों का फिटनेस जांच की जाय, सुरक्षा मानक से न हो खिलवाड़ : सुरेन्द्र कुमार

सभी स्कूली वाहनों का फिटनेस जांच की जाय, सुरक्षा मानक से न हो खिलवाड़ : सुरेन्द्र कुमार

अमृत विचार, लखनऊ । परिवहन विभाग के उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र लखनऊ सुरेन्द्र कुमार ने बुधवार को जोन के सभी एआरटीओ प्रशासन अधिकारियों के साथ लखनऊ आरटीओ कार्यालय के एनआईसी सेंटर में बैठक की।

उन्होंने बैठक के दौरान कड़ाई से निर्देश देते हुये कहा कि सभी स्कूली वाहनों की चेकिंग कर फिटनेस हर हाल में देखे साथ ही यह सुनिश्चित करायें कि जिन बसों से बच्चों को लाया ले जाया जा रहा है उनमें सुरक्षा के सभी मानक पूरे हैं या नहीं। बसों में मानक पूरे नहीं होने पर संबंधित स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाये जिससे किसी हाल में अप्रिय घटना ना हो।

इसके अलावा उप परिवहन आयुक्त ने राजस्व की समीक्षा कर शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने पर जोर देते हुये कहा कि राजस्व वसूली बढ़ाये जाये इसके किसी प्रकार की उदासीनता नहीं बरती जाय। बकाया वसूली के लिए लिस्ट तैयार कर एआरटी ,पीटीओ को उपलब्ध करा दिया जाये जहा वह जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर वसूली में तेजी लाये।

बैठक में डीटीसी ने स्पष्ट रुप से निर्देश देते हुये कहा कि आरटीओ कार्यालय दलाल मुक्त होना चाहिये किसी प्रकार की शिकायत पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इसके अलावा आरटीओ कार्यालय में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। कार्यालय स्वच्छ व साफ होना चाहिये। कार्यालय में आने वाले आवेदकों के लिए पीने का पानी सुनिश्चत करायें।

ये भी पढ़ें - गोंडा : सब्जी लेने गये बाइक सवार युवक का सरयू नहर में उतराता मिला शव, हत्या की आशंका