अयोध्या : बंद पड़ी बोरिंग धंसने से 90 फिट बोरवेल में गिरा युवक, रेसक्यू कर निकाला गया
अमृत विचार, अयोध्या । तारुन थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव में बुधवार देर शाम एक युवक बंद पड़ी बोरिंग के धंसने से नब्बे फिट के बोरवेल में जा गिरा। बड़ी मशक्कत के बाद रेसक्यू कर युवक को दो घंटे बाद निकाला जा सका। इस घटना को लेकर काफी देर तक गांव में हड़कंप मचा रहा।
बताया जाता है कि करम राज यादव गांव के बाहर सिंचाई के लिए गये था। इस दौरान उसके दोस्त और वैभव भी आकर ट्यूबवेल के छप्पर में बैठ गए। बताया जाता है कि करम राज पानी दे रहे ट्यूबवेल के पास बंद पड़ी बोरिंग के पास पहुंचा था कि इस दौरान मिट्टी धंस गई। जिसके चलते वह पहले से बने नब्बे फिट के बोरवेल में गिर गया और डूबने लगा।
मौके पर मौजूद दोस्तों ने गोहार लगाई तो जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह रेसक्यू कर युवक को निकाला। इस हादसे में युवक को काफी चोटें भी आई हैं। युवक के पिता शिवप्रसाद ने बताया कि बोरिंग से पाइप निकाल गढ्ढे को पाट दिया गया था। उन्होंने बताया कि चोटिल पुत्र का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया है।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : कावंड़ियों का जत्था बस्ती रवाना, लखनऊ-गोरखपुर हाईवे 16 तक बंद