पीलीभीत: वक्फ की जमीन पर बना रहे थे कॉलोनी, अब लगा झटका
पीलीभीत, अमृत विचार: वक्फ की जमीन पर कॉलोनी बनाने वाले कॉलोनाइजर को झटका लगा है। बीते दिनों टीम ने पहुंचकर निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी। अब लोगों को इसकी जानकारी देने और संपत्ति को सुरक्षित रखने के लिए बोर्ड भी लगवा दिया गया है। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: शोहदा बोला- शादी कर वरना तेजाब डालकर बिगाड़ दूंगा चेहरा, घर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश
बता दें कि जहानाबाद थाना क्षेत्र के परेवा वैश्य गांव में बेशकीमती जमीन पर एक कॉलोनी स्थापित कराने में कॉलोनाइजर लग गए थे। प्लाट काटना और उसकी ब्रिकी के लिए ग्राहक भी तलाश किए जा रहे थे। इसी बीच इस जमीन के वक्फ की संपत्ति होने के आरोप लगाते हुए शिकायत कर दी गई। जिसमें सामने आया कि उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की जमीन पर ही कालोनी तैयार कराई जा रही थी।
आगे के हिस्से की कुछ दुकानें बेचने की भी बात सामने आई। डीएम से हुई शिकायत के बाद बीते दिनों एसडीएम अमरिया सौरव यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लेखपाल लगाकर जानकारी कराई। इसी के साथ निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई। कॉलोनाइजर इस जमीन को बेचने के नाम पर ठगी न कर ले और लोगों को जमीन के बारे में जानकारी रहे। इसके लिए अब इस जमीन पर बोर्ड लगवा दिया गया है।
जिसमें लिखा है कि यह संपत्ति उत्तर प्रदेश सेंट्रल वक्फ बोर्ड की संपत्ति है। इसे बेचना व खरीदना गैर कानूनी है। इसे खरीद फरोख्त करने बालो पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। वक्फ नंबर 43 ई o एक्स लिस्ट बरेली। इस बोर्ड के लगने के बाद मामला और चर्चित हो गया है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: देवीपुरा गोशाला में कीचड़ से निकले तीन मृत गोवंश, कई बीमार
