Kannauj News: कर्मचारियों की कार्यशैली से नाराज सभासदों का प्रदर्शन, नगर पंचायत में ताले डालकर किया विरोध

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज में कर्मचारियों की कार्यशैली से नाराज सभासदों का प्रदर्शन।

कन्नौज में कर्मचारियों की कार्यशैली से नाराज सभासदों ने प्रदर्शन किया। इसके साथ ही नगर पंचायत में ताले डालकर विरोध भी किया।

कन्नौज, अमृत विचार। नगर पंचायत के कर्मचारियों की कार्यशैली से आक्रोशित सभासदों ने कार्यालय में तालाबंदी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

नगर पंचायत के नवनिर्वाचित हुए सभासदों द्वारा मोहल्ले में विकास कार्य को लेकर दिए गए प्रस्ताव को अध्यक्ष व ईओ के पास न पहुंचाने से आक्रोशित सभासदों ने नगर पंचायत के कर्मचारियों के विरोध में बुधवार को कार्यालय में ताला डालकर विरोध प्रदर्शन किया। सभासद राजा अवस्थी ने बताया कि कर्मचारी एक भी सभासद की बात नहीं सुनते। जब सभासद कोई काम के लिए कहते तो इंकार कर देते हैं।

कर्मचारियों की शिकायत करना चाहो तो ईओ आफिस में जल्दी नहीं मिलते। सभासद सतेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि नगर पंचायत के सभासद कर्मचारियों से क्षुब्ध हैं। इस मौके पर सभी सभासदगण मौजूद रहे।

संबंधित समाचार