रायबरेली : बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, कटरी में मची है खलबली

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, रायबरेली । लगातार बारिश से गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। कानपुर में गंगा तेजी से बढ़ रही है तो वहीं ऊंचाहार और डलमऊ में भी जलस्तर बढ़ने लगा है, लेकिन अभी तक प्रशासन ने बाढ़ की संभावना को लेकर कोई तैयारी नहीं की है। गंगा के तटीय क्षेत्रों और गांवों में कोई व्यवस्था बचाव को लेकर नहीं की गई है। अभी तक बाढ़ चौकियों को भी नहीं बनाया गया है। ऊंचाहार में गंगा का जलस्तर बढ़ने से तट के आसपास और गंगा किनारे गांवों में खलबली मचने लगी है।

बुधवार को गोकना गंगाघाट पर पुरोहितों के तख्त तक गंगा पहुंच गई। करीब 1 मीटर जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई। डलमऊ में गंगा का जलस्तर 96.260 पर रहा। कानपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ने से डलमऊ, गदागंज, सरेनी, ऊंचाहार के किनारे के गांवों में लोगों को बाढ़ का डर सताने लगा है। बाढ़ की संभावना को लेकर अभी प्रशासन स्तर पर कोई कार्रवाई जमीनी स्तर पर नहीं हो रही है, बाढ़ चौकियों का भी निर्माण नहीं किया गया है। सरेनी में हाल यह है कि गंगा मां संकठा देवी मार्ग तक पहुंच गई हैं।

गंगा बढ़ने से घाटों पर लोगों को गहराई में जाकर नहाने से रोका जा रहा है। जलस्तर बढ़ने से गंगा के प्रदूषण में कमी आई है। जो नाले नदी में बह रहे थे उनका पानी अब गंगा में नहीं रुक पा रहा है। पानी की बहाव तेज होने से गंगा में प्रदूषण का स्तर कम हो गया है।

ये भी पढ़ें - सुलतानपुर : दलित पर जानलेवा हमले के दोषी को उम्रकैद

संबंधित समाचार