MP: विधानसभा के दो सत्रों में एक ही सवाल के दो अलग-अलग जवाब, अध्यक्ष के वन मंत्री को कार्रवाई के निर्देश

MP: विधानसभा के दो सत्रों में एक ही सवाल के दो अलग-अलग जवाब, अध्यक्ष के वन मंत्री को कार्रवाई के निर्देश

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के दो अलग-अलग सत्रों में एक ही सवाल के दो जवाब का मामला सामने आने पर अध्यक्ष गिरीश गौतम ने आज वन मंत्री विजय शाह से कहा कि ये विधानसभा की प्रतिष्ठा पर सवालिया निशान है और मंत्री इस मामले में कार्रवाई करें।

ये भी पढ़ें - फिर महिला अंग मिलने से सनसनी, पुलिस ने किए उत्तरी दिल्ली में मानव शरीर के कटे हुए हिस्से बरामद 

प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि उनके एक सवाल के जवाब में पिछले सत्र में उन्हें अतिक्रमणकारी बताया गया, जबकि इस बार इससे इंकार कर दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है। विधानसभा में उन्हें अतिक्रमणकारी बताए जाने से समाचार पत्रों में भी उनके खिलाफ समाचार प्रकाशित हुए हैं।

इस पर मंत्री श्री शाह ने स्वीकार किया कि इस बार पिछली बार से अलग जानकारी उत्तर में आई है। मंत्री की स्वीकारोक्ति पर अध्यक्ष श्री गौतम ने कहा कि विधानसभा में दो अलग-अलग तरह की जानकारी आई है, क्या संबंधित अधिकारी गंभीर नहीं हैं। अध्यक्ष के निर्देश पर मंत्री ने 15 दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन प्रश्नकर्ता विधायक और कांग्रेस के अन्य विधायक जल्द कार्रवाई पर जोर देते रहे।

इस दौरान कांग्रेस के सदस्यों ने जिम्मेदार अधिकारी के निलंबन की मांग को लेकर हंगामा शुरु कर दिया। इसी मामले पर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश में किसानों की लाखों हेक्टेयर भूमि वन विभाग ने ले ली।

सरकार ऐसे मामलों में समयसीमा में निराकरण करे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाया कि ऐसे मामलों में आदिवासियों के 70 फीसदी पट्टे निरस्त कर दिए जाते हैं। इस पर मंत्री श्री शाह ने कहा कि जो पट्टे निरस्त हुए हैं, उनकी निरस्त करने के पहले कम से कम तीन बार जांच हुई है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं इस मामले को देखा है। 

ये भी पढ़ें - केंद्र ने Nafed और NCCF को टमाटर खरीदने का दिया निर्देश, उपभोक्ताओं को राहत मिलने की संभावना

ताजा समाचार

संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...
Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स