MP: विधानसभा के दो सत्रों में एक ही सवाल के दो अलग-अलग जवाब, अध्यक्ष के वन मंत्री को कार्रवाई के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के दो अलग-अलग सत्रों में एक ही सवाल के दो जवाब का मामला सामने आने पर अध्यक्ष गिरीश गौतम ने आज वन मंत्री विजय शाह से कहा कि ये विधानसभा की प्रतिष्ठा पर सवालिया निशान है और मंत्री इस मामले में कार्रवाई करें।

ये भी पढ़ें - फिर महिला अंग मिलने से सनसनी, पुलिस ने किए उत्तरी दिल्ली में मानव शरीर के कटे हुए हिस्से बरामद 

प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि उनके एक सवाल के जवाब में पिछले सत्र में उन्हें अतिक्रमणकारी बताया गया, जबकि इस बार इससे इंकार कर दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है। विधानसभा में उन्हें अतिक्रमणकारी बताए जाने से समाचार पत्रों में भी उनके खिलाफ समाचार प्रकाशित हुए हैं।

इस पर मंत्री श्री शाह ने स्वीकार किया कि इस बार पिछली बार से अलग जानकारी उत्तर में आई है। मंत्री की स्वीकारोक्ति पर अध्यक्ष श्री गौतम ने कहा कि विधानसभा में दो अलग-अलग तरह की जानकारी आई है, क्या संबंधित अधिकारी गंभीर नहीं हैं। अध्यक्ष के निर्देश पर मंत्री ने 15 दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन प्रश्नकर्ता विधायक और कांग्रेस के अन्य विधायक जल्द कार्रवाई पर जोर देते रहे।

इस दौरान कांग्रेस के सदस्यों ने जिम्मेदार अधिकारी के निलंबन की मांग को लेकर हंगामा शुरु कर दिया। इसी मामले पर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश में किसानों की लाखों हेक्टेयर भूमि वन विभाग ने ले ली।

सरकार ऐसे मामलों में समयसीमा में निराकरण करे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाया कि ऐसे मामलों में आदिवासियों के 70 फीसदी पट्टे निरस्त कर दिए जाते हैं। इस पर मंत्री श्री शाह ने कहा कि जो पट्टे निरस्त हुए हैं, उनकी निरस्त करने के पहले कम से कम तीन बार जांच हुई है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं इस मामले को देखा है। 

ये भी पढ़ें - केंद्र ने Nafed और NCCF को टमाटर खरीदने का दिया निर्देश, उपभोक्ताओं को राहत मिलने की संभावना

संबंधित समाचार