Khatima News: बालश्रम कराने के आरोप में पांच पर रिपोर्ट दर्ज, मुक्त कराए दो भाई-बहन

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

खटीमा, अमृत विचार। झनकट क्षेत्र के सैजना गांव से मुक्त कराए गए दो भाई-बहन बाल श्रमिकों के मामले में श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट ने कोतवाली में पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कोतवाली पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि सीडब्ल्यूसी को ग्राम सैजना निवासी आरोपी हरपाल सिंह, रविदीप सिंह, सुरजीत सिंह, सरदूल सिंह, जसवीर सिंह के घर में बाल श्रमिक के कार्य होने की सूचना मिली। इस पर सीडब्ल्यूसी के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई कर 7 जुलाई को आरोपी हरपाल के घर पर जिला टास्क फोर्स बाल श्रम टीम की ओर से औचक छापा मारा गया।

सीडब्ल्यूसी सदस्य पुष्पा पानू, एसआई बाल कल्याण सुरक्षा अधिकारी रूबी मौर्या, चाइल्ड हेल्पलाइन के इमरान, दुर्गा गोला एवं 112 की टीम के साथ औचक निरीक्षण के दौरान आरोपी सेवायोजक हरपाल के घर में दो बाल किशोर श्रमिक कार्य करते पाए गए। पूछताछ में संज्ञान में आया कि ये बाल श्रमिक आरोपी हरपाल के घरेलू कार्यों को करने के साथ ही अन्य आरोपियों रविदीप सिंह, सुरजीत सिंह, सरदूल सिंह, जसवीर सिंह के घरों पर भी कार्य करते हैं। 

मौके पर उक्त दोनों बाल किशोर श्रमिक हरपाल सिंह के घर पर कार्य व निवास करते पाए गए, 12 वर्षीय बाल श्रमिक व उसकी बहन 14 वर्षीय बालिका को मुक्त कराया गया। कोतवाली पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

यह भी पढ़ें- Rudrapur News: महिला को कमरे में बंद कर ससुरालियों ने किया हमला, रिपोर्ट दर्ज