अयोध्या: रामपथ पर फिर टूटी आठ पाइप लाइनें, 10 मोहल्लों की जलापूर्ति ठप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। निर्माणाधीन रामपथ पर सोमवार देर शाम आठ स्थानों पर पाइप लाइनों के फिर टूटने से दस मोहल्लों की जलापूर्ति ठप हो गई है। रोजाना आ रहे इस संकट को लेकर नगर निगम ने जिला प्रशासन से सीधी आपत्ति और शिकायत दर्ज करायी है। भीषण गर्मी में जलापूर्ति ठप होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि निर्माण एजेंसी टूटी पाइप लाइनों की मरम्मत में लापरवाही बरत रही है।
   
रामपथ निर्माण में तेजी लाने के चक्कर में लोगों की परेशानियों में इजाफा होता जा रहा है। चार महीने से आए-दिन जलापूर्ति बाधित होने से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। सोमवार की शाम निर्माणाधीन रामपथ पर नियावां, रिकाबगंज, नहरबाग, अंगूरीबाग, गुदड़ीबाजार, साहबगंज समेत कई स्थानों पर पाइप लाइन टूट गई। 

rrrr

जिसके चलते दस से अधिक मोहल्लों की 25 हजार की आबादी के सामने फिर जलापूर्ति का संकट खड़ा हो गया है। नगर निगम के जोन 35 के सुपर वाइजर राजेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि जहां पाइप लाइनें टूटी हुई हैं वहां निर्माण एजेंसी द्वारा पहले मरम्मत की गई थी लेकिन डक्ट बिछाए जाने के कार्य के चलते फिर क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। उन्होंने कहा कि तत्काल इसकी सूचना निर्माण एजेंसी आर एंड सी को दी गई लेकिन 36 घंटे बाद केवल गुलाबबाड़ी के निकट टूटी लाइन ही दुरुस्त की गई है। 

सुपर वाइजर ने बताया कि अंगूरीबाग में दो जगह पाइप लाइन टूटी हुई है और पूरा पानी सड़क पर फैल रहा है। इसके अलावा नियावां और शास्त्रीनगर व रिकाबगंज - हनुमानगढ़ी रोड पर टूटी पाइप लाइनें अभी दुरुस्त नहीं की गई है। जलापूर्ति बाधित होने से लोगों को ऐसी दिक्कतें उठानी पड़ रही है कि लोग खून के आंसू रो रहे हैं। 

बताया जाता है कि प्रभावित इलाकों में हैंडपंप भी जवाब दे गए हैं जिसके कारण लोगों को बूंद - बूंद पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। जलकल के अधिशासी अभियन्ता अनूप सिंह ने बताया कि सोमवार शाम पूरी सूची एडीएम प्रशासन को सौंपी गई है। प्रशासन से प्रकरण में हस्तक्षेप कर निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए जाने का अनुरोध किया गया है। 

रिकाबगंज से गुदड़ीबाजार तक और खराब हुई दशा
रामपथ निर्माण के चलते अब रिकाबगंज से नियावां की ओर चार पहिया वाहन नहीं जा सकता है। रिकाबगंज चौराहे से नियावां चौराहे तक छह स्थानों पर बीच सड़क खोद दी गई है और सीवर लाइन बिछा जोड़ने का काम चल रहा। 

जिसके कारण जगह - जगह रास्ता ब्लाक कर दिया गया है। लोगों को नियावां चौराहे से कैंट होकर आगे जाना पड़ रहा है। निर्माण एजेंसी के इंजीनियर प्रदीप शुक्ला ने बताया कि सप्ताह भर में सीवर लाइन जोड़ने का काम पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद रास्ता खोल दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: एसपी आकाश तोमर का तबादला, अंकित मित्तल बनाए गए जिले के नए पुलिस अधीक्षक

संबंधित समाचार