Minda Corporation को मिला 750 करोड़ रुपये का ईवी बैटरी चार्जर का ऑर्डर
नई दिल्ली। वाहन कलपुर्जा कंपनी मिंडा कॉरपोरेशन को एक प्रमुख वाहन विनिर्माता से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी चार्जर बनाने का 750 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। मिंडा कॉरपोरेशन ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि इस उत्पाद का विनिर्माण पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी स्पार्क मिंडा ग्रीन मोबिलिटी सिस्टम्स के पुणे संयंत्र में किया जाएगा।
मिंडा ने यह नहीं बताया है कि उसे यह ऑर्डर किस वाहन कंपनी से मिला है। मिंडा कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक आकाश मिंडा ने कहा, यह ऑर्डर स्पार्क मिंडा के ईवी उत्पाद पोर्टफोलियो के प्रति ग्राहकों के भरोसे को दर्शाता है। कंपनी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष में उसे मिले कुल ऑर्डर में इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत थी।
ये भी पढ़ें- लगातार बारिश से यातायात बंद, जम्मू से अमरनाथ यात्रा लगातार चौथे दिन स्थगित