आंध्र प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा, नहर में गिरी बस, 7 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा, नहर में गिरी बस, 7 लोगों की मौत

अमरावती। आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में मंगलवार तड़के बारात में शामिल सदस्यों को ले जा रही एक बस के नहर में गिर जाने से उसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी के कार्यालय की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। 

ये भी पढे़ं- आफत की बारिश: हिमाचल में 50 से ज्यादा लोगों की मौत, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी, एनडीआरएफ की 14 टीमें तैनात