लखनऊ: फैजुल्लागंज में महिला कांस्टेबल ने की आत्महत्या, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

चौक थाने में तैनात थी महिला पुलिसकर्मी

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एक महिला कांस्टेबल के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। मड़ियांव के फैजुल्लागंज इलाके में सोमवार को एक महिला कांस्टेबल ने आत्महत्या कर लिया है। चौक थाने में तैनात महिला कांस्टेबल साक्षी के सुसाइड करने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। हालांकि अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

बता दें कि सोमवार को मड़ियांव के फैजुल्लागंज इलाके में चौक थाने में तैनात महिला कांस्टेबल साक्षी ने आत्महत्या कर लिया है। वहीं आत्महत्या की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि महिला कांस्टेबल के सुसाइड करने का कारण अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की छानबीन की जा रही है। घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आएगी। वहीं आत्महत्या की सूचना मिलते ही मौके पर कई पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे। 

ये भी पढ़ें:- गोरखपुर से बहराइच पहुंची स्पेशल ट्रेन, आरपीएफ जवानों ने जांची सुरक्षा व्यवस्था

संबंधित समाचार