रामनगर: सत्तर रुपये किलो टमाटर खरीदने उमड़ी भीड़

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

रामनगर, अमृत विचार। टमाटर के आसमान छूते भावो को देखते हुए कृषि उत्पादन मंडी समिति रामनगर की ओर आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए टमाटर के फुटकर रिटेल काउंटर खोला गया है।

सत्तर रुपया प्रति ब्यक्ति को आधार कार्ड के आधार पर दो किलो टमाटर उपब्ध कराये गए। टमाटर खरीदने के लिए लोगो को लाइन देखी गयी। दोपहर 12 बजे तक 134 किलोग्राम टमाटर बेचे जा चुके थे।

सोमवार को मंडी समिति प्रांगण में मंडी अध्यक्ष राकेश नैनवाल ने टमाटर फुटकर काउंटर का उद्घाटन किया तथा आम जनता को राहत देने के लिए मंडी समिति द्वारा 70 रुपये किलो एक व्यक्ति को 2 किलो टमाटर उपलब्ध कराया गया।

मंडी अध्यक्ष राकेश नैनवाल ने बताया कि शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में न्यूनतम दर पर टमाटर उपलब्ध कराने हेतु कॉल लगाने पर विचार किया जा रहा है। मंडी सचिव सहील अहमद ने बताया कि विपणन बोर्ड द्वारा निर्देश जारी किए गए थे न्यूनतम दर पर उपभोक्ताओं को काउंटर लगाकर टमाटर उपलब्ध कराए गये।

उन्होंने बताया कि आज फुटकर बिक्री काउंटर 67व्यक्तियों को आधार कार्ड लेकर 2 किलो प्रति व्यक्ति के हिसाब से 70 रुपये किलो पर उपलब्ध कराया गया ।जिससे आम जनता ने बड़ी राहत सास ली। मंडी सचिव ने बताया कि मंडी प्रांगण में कल भी फुटकर बिक्री काउंटर लगाया जाए। 

टमाटर खरीदने आए उपभोक्ता बहादुर सिंह दिवाकर सिंह रावत नरेंद्र सिंह राजकुमार पांडे ने बताया कि बाजार में टमाटर का मूल्य 150 से 170 रुपये किलो उपलब्ध हो रहा है मंडी समिति द्वारा न्यूनतम दर पर टमाटर उपलब्ध कराकर सराहनीय काम किया है।

इस अवसर पर मंडी उपाध्यक्ष मान सिंह रावत मंडी निरीक्षक बच्चे लाल दुबे,सुरेंद्र सिंह ,नरेंद्र प्रकाश पंत, सुनील कुमार के अलावा भाजपा नगर अध्यक्ष मदन जोशी,मंडी समिती उपाद्यक्ष मान सिंह रावत, मंडलीय महामंत्री घनश्याम शर्मा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: चमोली: अगले दो दिन तक रहेंगे स्कूल बंद, डीएम का आदेश जारी  

 

संबंधित समाचार