मध्यप्रदेश में घरेलू काम-काज करने वाली हर महिला की 10,000 रुपये की मासिक आमदनी करेंगे सुनिश्चित: शिवराज सिंह चौहान

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को घोषणा की कि राज्य सरकार घरेलू काम-काज करने वाली हर महिला के लिए 10,000 रुपये की मासिक आमदनी सुनिश्चित करेगी। मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री महिलाओं के लिए ‘लाडली बहना योजना’ शुरू कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें - पहचान प्रमाण के बिना 2000 का नोट बदलने संबंधी RBI के निर्णय को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

चौहान ने कहा कि यह आमदनी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित महिलाओं को महज दो प्रतिशत की ब्याज दर से बैंक से ऋण दिलाया जाएगा ताकि वे आजीविका मिशन के तहत स्व-सहायता समूह बनाकर रोजगार शुरू कर सके। उन्होंने कहा कि इस कर्ज की अदायगी की गारंटी सरकार लेगी।

चौहान, प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना की दूसरी किश्त लाभार्थी महिलाओं के खातों में पहुंचाने के भव्य समारोह में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले शुरू की गई इस योजना के तहत लाभार्थी महिला को हर महीने सरकारी खजाने से 1,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है और मुख्यमंत्री पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि इस रकम को सिलसिलेवार तरीके से बढ़ाकर 3,000 रुपये तक पहुंचाया जाएगा। चौहान ने बताया,"हमने फैसला किया है कि 21 से 23 साल तक की उम्र वाली विवाहित महिलाओं तक भी लाड़ली बहना योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा और इसके लिए वे 25 जुलाई से आवेदन कर सकेंगी।" 

ये भी पढ़ें - राकांपा में टूट: शरद पवार के कार्यक्रम में शामिल हुए पार्टी के विधायक अजित खेमे में शामिल

संबंधित समाचार